गढ़वा: नवरात्रि की महाअष्टमी के पावन अवसर पर पूरे जिले में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। गढ़देवी मंदिर सहित विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की भव्य पूजा-अर्चना की गयी। धार्मिक मान्यता है कि महागौरी की उपासना से आत्मा पापों से मुक्त होकर शुद्ध और पवित्र बनती है। सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिरों में लगा रहा। श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी अर्पित कर आशीर्वाद लिया। कई भक्तों ने व्रत रखकर देर रात तक भक्ति गीत और जागरण में हिस्सा लिया।

विशेष दीपदान और संधि पूजा
महाअष्टमी पर इस बार दोपहर 1:44 बजे विशेष महादीपदान किया गया। परंपरा के अनुसार दीपदान विशेषकर महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है। संधि पूजा के दौरान दीप प्रज्वलन से परिवार की सुख-समृद्धि और पापों से मुक्ति की कामना की जाती है। गढ़वा नगर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अंचलों के मंदिरों और पूजा समितियों में भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सामूहिक रूप से दीपदान कर भक्तों ने माता के चरणों में कृतज्ञता प्रकट की।
नगर से गांव तक छाया नवरात्रि का उत्साह
गढ़वा नगर और आसपास के गांवों में नवरात्रि की रौनक देखते ही बनती थी। संघत मोहल्ला स्थित मां भवानी संघ, टंडवा का भारत संघ, भागलपुर जय मां शेरावाली संघ, शिव शक्ति संघ और जय माता दी संघ सहित कई समितियों ने भव्य पूजा और दीपदान का आयोजन किया। पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। वहीं, गांवों में जगह-जगह प्रवचन, भक्ति गीत और जागरण से माहौल भक्तिमय रहा।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
पूजा-अर्चना और दीपदान कार्यक्रम में पुजारी राजन पांडे, रणविजय सिंह, ईश्वर सागर चंद्रवंशी, कंचन साहू, विनोद जयसवाल, जगजीवन बघेल, चिंटू पांडे, अरुण पटवा, अनिल बघेल, राजेश प्रसाद, मधु कुमार, रवि केशरी, अशीष अग्रवाल, हेमेंद्र सिंह, राहुल डिसूजा, ऋषि जसवाल, दीपक सरदार और अस्मित चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इनके साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और ग्रामीण समाज के लोग भी माता के दरबार में पहुंचे और आशीर्वाद लिया।
आस्था और एकता का पर्व
महाअष्टमी का दीपदान केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सामूहिक सहयोग का प्रतीक भी है। नवरात्रि पर्व श्रद्धालुओं को जहां आस्था से जोड़ता है, वहीं समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। गढ़वा और आसपास के इलाकों में यह आयोजन धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर को और मजबूती प्रदान करता है।