---Advertisement---

बिशुनपुरा: मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए श्रद्धालु

On: January 28, 2025 11:21 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय से सिंह बस के द्वारा 51 श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए प्रयागराज के लिए हुए रवाना। वहीं श्रद्धालु के जत्था को डॉ. महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता के उपस्थिति में समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं भगवान के जयकारे के साथ हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा क्षेत्र की सुख शांति का कामना किया गया। वहीं उपस्थित सिंह बस के व्यवस्थापक विनोद सिंह ने बताया कि बस द्वारा श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के साथ विंध्याचल, अयोध्या और वाराणसी का भी भ्रमण कराया जायेगा।

मौके पर उक्त सहित शिक्षक प्रभु राम चंद्रवंशी, राजदेव साह, रामस्वरूप मेहता, विष्णु प्रसाद, रमेश प्रसाद, शिक्षक कृष्णा चंद्रवंशी, मंटू गुप्ता सहित अन्य लोग पूरे परिवार के साथ रवाना हुए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now