कदमा स्थित तिरुपति संस्था कार्यालय में अक्षय नवमी पर आंवला पेड़ की श्रद्धा पूर्वक पूजन
इस मौके पर शशि आचार्य ने कहा कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है।आवला पेड़ के नीचे बैठकर पूजन अर्चन किया जाता है पंडित जी के द्वारा कथा सुनकर आंवला पेड़ की परिक्रमा कर दान दक्षिणा दिया जाता है जो की बिल्कुल गुप्त होता है। दान करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। जिससे इस दिन का महत्व भी बढ़ जाता है।
- Advertisement -