ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी, पटमदा में बच्चों को कृमि व कुपोषण तथा रक्त की कमी को दूर करने के लिए स्कूल में 3 से 19 साल के आयु वर्ग के 500 छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक गोली ‘एल्बेंडाजोल’ की खुराक खिलाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर और दिमाग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है, खून की कमी होती है व हमेशा थकावट बनी रहती है ।

विद्यालय के शिक्षक श्री कंचन दास जी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए नियमित रूप से हाथ धोने की प्रक्रिया का पालन करने को कहा। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थी।