डीजीपी का आदेश: वर्दी के साथ अलग रंग के स्वेटर, जैकेट व जूता पहनने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

On: February 19, 2025 3:20 AM

---Advertisement---
रांची: पुलिस वर्दी के साथ अलग-अलग रंगों के जैकेट, स्वेटर और जूता पहनने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई होगी.इसको लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया कि अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि राज्य के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी निर्धारित तरीके से वर्दी नहीं पहनते हैं. उनका टर्न आउट पुलिस की नियमावली के परिशिष्ट 65 के प्रावधानों के खिलाफ है.
डीजीपी ने कहा कि परिशिष्ट 65 के नियम 1052 और 1054 में सभी पुलिस पदों के लिए वेशभूषा और टर्नआउट के बारे में स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं. इसमें सभी रैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के कपड़े निर्धारित है.डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य भ्रमण के दौरान और सोशल मीडिया पर देखा गया है कि पुलिसकर्मी वर्दी के साथ अलग-अलग रंगों के स्वेटर, जैकेट और जूते पहनते हैं, जो अनुचित है. राज्य सरकार पुलिसकर्मियों को वार्षिक वर्दी भत्ता दे रही है, फिर भी वे निर्धारित परिधान का उपयोग नहीं कर रहे हैं.डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सर्दी के मौसम में केवल खाकी रंग का ऊनी स्वेटर या जैकेट पहनने का निर्देश दिया. साथ ही जैकेट पर उनके पद के अनुसार बैच लगाने को भी कहा.
इसके अलावा, जिले के एसपी, एसएसपी, समादेष्टा और इकाई प्रमुख को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी पुलिसकर्मी इस आदेश का पालन करें. साथ ही यह निर्देश दिया कि आदेश का पालन नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें.