धनबाद: पिकअप वैन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, एक गंभीर

On: November 4, 2024 9:55 AM

---Advertisement---
धनबाद: जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां ट्यूशन जा रही छात्राओं को एक पिकअप वैन ने कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार की दो छात्राओं और एक महिला की मौत हुई है। वहीं एक तीसरी छात्रा की स्थिति हादसे के बाद काफी गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चर्चा है कि उसकी भी अस्पताल में मौत हो गई है। हालांकि तीसरी छात्रा की मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है। यह घटना गोविंदपुरी इलाके की फकीरडीह स्थित जीटी रोड साहिबगंज मोड़ की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज यानी सोमवार की सुबह करीब 7 बजे रूबी खातून (30) अपनी बेटी सिफत परवीन (14), बहन जानवी उर्फ आयत परवीन (16) ट्यूशन जाने के लिए सड़क पार करने की तैयारी में थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने चारों को बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही रूबी, सिफत और आयत की मौत हो गई। वहीं 10 वर्षीय बच्ची सजदा गंभीर रूप से घायल है, उसकी भी मौत की अपुष्ट जानकारी सामने आ रही है।
वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ जहीर आलम, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे और स्थानीय थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम अली ने लोगों को समझा कर शांत कराया। पिकअप वैन के मालिक ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा और घायल बच्ची के इलाज का पूरा खर्च देने का आश्वासन दिया है।