---Advertisement---

धनबाद: ACB ने रिकॉर्ड रूम के बड़ा बाबू और सहकर्मी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

On: December 27, 2024 4:07 PM
---Advertisement---

धनबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिकॉर्ड रूम के बड़े बाबू संजय कुमार और उसके सहयोगी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी संजय कुमार के भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट के फ्लैट में भी छापेमारी की। हालांकि टीम को उसके घर से कुछ नहीं मिला।

धैया निवासी मनोहर महतो से जमीन के दस्तावेज दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम एक्टिव मोड में आ गई है। जांच के दौरान एसीबी की टीम ने मामले के सत्यापन के बाद जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते धर दबोचा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now