---Advertisement---

धनबाद: CBI ने कोलियरी प्रबंधक और क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

On: September 28, 2024 9:35 AM
---Advertisement---

धनबाद : सीबीआई की टीम ने निरसा के इसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा और क्लर्क गौर रवानी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। सीबीआई की टीम दोनों को मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि हरिया जाम कोलियरी से स्थानांतरित होकर श्यामपुर बी कोलियरी में पदस्थापित मोहम्मद सलीम ने श्यामपुर बी कोलियरी के मैगजीन क्लर्क के पद पर पदस्थापन को लेकर आवेदन दिया था। मो. सलीम से रिश्वत की मांग कोलियरी प्रबंधक पीके मिश्रा ने की था। जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई से की थी। सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर प्रबंधक व क्लर्क को पैसे लेते रंगे हाथ धर दबोचा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now