धनबाद: सीआईएसएफ जवान केएस राव ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है। गंभीर हालत में दुर्गापुर रेफर किया गया। धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के जे पैच में ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान केएस राव ने खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। घटना के बाद इलाज के लिए जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र अस्पताल ले जाया गया। बाद में इलाज के लिए नवाडीह स्थित असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां सीआईएसएफ जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दुर्गापुर रेफर कर दिया। सीआईएसएफ जवान केएस राव तेलांगना का रहने वाला है।