धनबाद: जिले के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत राजा कोलियरी ओसीपी में अवैध कोयला खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। खनन कार्य के दौरान चाल धंसने से बिरसिंह गांव के रहने वाले 36 वर्षीय बाबू गोराई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसी गांव के 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, राजा कोलियरी के कई अवैध मुहानों में रोज सैकड़ों लोग कोयला काटने जाते हैं। लगातार दो महीने से बारिश होने के बावजूद यह काम जारी है। अवैध खनन के कारण हादसा हुआ, जिसके बाद ग्रामीण शव और घायलों को लेकर वहां से भाग गए।
कोलियरी आवासीय परिसर व दुर्गा मंदिर के नीचे कोयला काटते समय मलबा धंसने से बाबू गोराई की मौत हो गई और मंगल बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य को हल्की चोटें आईं। ग्रामीणों ने घायलों को बचाकर अस्पताल भेजा और मृतक का अंतिम संस्कार डांगापाड़ा श्मशान घाट में किया गया।
हादसे की जानकारी के बावजूद ईसीएल प्रबंधन और निरसा पुलिस ने अनभिज्ञता जताई। ग्रामीणों ने प्रशासन पर उदासीनता और मिलीभगत से अवैध खनन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।