---Advertisement---

धनबाद: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की धुनाई फिर जबरन मांग भरवाई

On: November 17, 2025 10:08 AM
---Advertisement---

धनबाद:बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ बस्ती में एक युवक और युवती का प्रेम संबंध चल रहा था। इस बात की जानकारी प्रेमिका के घर वालों को लग गई थी। इसी बीच प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया युवक लड़की के परिजनों ने पहले तो लड़के की जमकर धुनाई की। उसके बाद लड़की का मांग जबरन भरवा दिया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

लड़की और उसके परिजनों का आरोप है कि युवक और युवती के बीच पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था। परिवार का दावा है कि प्रेम संबंध के कारण लड़की की पहले तय की गई शादी भी टूट गई थी। लड़की के घरवालों का कहना है कि युवक ने शादी तुड़वाने में भी भूमिका निभाई, जिसके बाद परिवार ने कठोर कदम उठाया।

सूत्रों के अनुसार युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा।परिजनों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।पहले उसकी पिटाई की।फिर जबरन सिंदूर भरवाकर शादी की रस्म पूरी कराई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद दोनों परिवारों के तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now