धनबाद:बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ बस्ती में एक युवक और युवती का प्रेम संबंध चल रहा था। इस बात की जानकारी प्रेमिका के घर वालों को लग गई थी। इसी बीच प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया युवक लड़की के परिजनों ने पहले तो लड़के की जमकर धुनाई की। उसके बाद लड़की का मांग जबरन भरवा दिया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
लड़की और उसके परिजनों का आरोप है कि युवक और युवती के बीच पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था। परिवार का दावा है कि प्रेम संबंध के कारण लड़की की पहले तय की गई शादी भी टूट गई थी। लड़की के घरवालों का कहना है कि युवक ने शादी तुड़वाने में भी भूमिका निभाई, जिसके बाद परिवार ने कठोर कदम उठाया।
सूत्रों के अनुसार युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा।परिजनों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।पहले उसकी पिटाई की।फिर जबरन सिंदूर भरवाकर शादी की रस्म पूरी कराई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद दोनों परिवारों के तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।









