---Advertisement---

धनबाद: NIA ने बंद पड़ी पोल्ट्री फार्म पर मारी रेड, विस्फोटक का जखीरा बरामद

On: April 9, 2025 11:45 AM
---Advertisement---

धनबाद: नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) की कोलकाता इकाई ने बुधवार को झारखंड के धनबाद जिले में निरसा और चिरकुंडा इलाके में तीन ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद किया है। एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान 39 पेटी विस्फोटक, 13 पेटी डेटोनेटर, भारी मात्रा में विस्फोट में प्रयुक्त की जाने वाली तार, विस्फोटक का करीब 20 खाली पेटी सहित कई सामान जब्त किया है। साथ ही भारी मात्रा में जिलेटिन और अमोनियम नाइट्रेट जब्त करने की भी सूचना है।

कालूबथान ओपी अंतर्गत बोरिया गांव में सुनसान स्थान पर निर्मित एक पोल्ट्री फ़ार्म से 50 पेटियों में रखे गए सैकड़ों किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के अलावा विस्फोट में इस्तेमाल की जाने वाली जिलेटिन की छड़ें बड़ी संख्या में बरामद की गई हैं। एनआईए टीम ने चिरकुंडा नगर पंचायत के लायकडीह निवासी अमरजीत शर्मा के आवास पर भी रेड डाली है। यहां अमरजीत के भाई संजय को हिरासत में लिया गया है। अमरजीत शर्मा उर्फ अमरजीत रवानी ने इस बिल्डिंग का निर्माण पोल्ट्री फार्म के लिए किया था। लेकिन बीते कुछ वर्षों से वह इस तरह का विस्फोटक का कारोबार के साथ जुड़ गया बताया जा रहा है कि अमरजीत ने गोदाम में पोल्ट्री फार्म खोला था। करीब पांच वर्ष पहले आंधी-तूफान में गोदाम का एस्बेस्टस शीट उड़ गया था। करीब तीन वर्ष पूर्व पुलिस ने भी यहां पर छापेमारी की थी। केंद्रीय एजेंसी और पुलिस अमरजीत शर्मा की तलाश कर रही है। छापेमारी की भनक मिलते ही वह फरार हो गया

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now