धनबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी दो दिवसीय झारखंड यात्रा के दूसरे दिन धनबाद में आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। राष्ट्रपति ने तकनीकी संस्थान की स्थापना के 100वें गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया। आईआईटी-आइएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में कुल 1880 छात्रों को डिग्री मिलीं। इसमें से 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मेडल व डिग्री दी गई।