धनबाद को मिलेगी बड़ी सौगात, कतरास के लिलोरी मंदिर के पास 12 एकड़ में बनेगा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल

ख़बर को शेयर करें।

धनबाद: धनबाद कोयलांचल का हृदय स्थली कहा जाने वाला शहर कतरास के बाघमारा अंचल के लिलोरी मंदिर के पास जल्द ही एनएच 32 से सटे जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण होगा. 12 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कार्य किया जाना है. इसे लेकर 12 एकड़ की भूमि निशुल्क उपलब्ध करा दी गयी है. अंतरराज्यीय बस टर्मिनल निर्माण ऐसे स्थान पर कराया जा रहा है, जहां से हर जगह की कनेक्टिविटी मिलेगी.


धनबाद वासियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. जिले के कतरास के बाघमारा अंचल के लिलोरी मंदिर के पास एनएच 32 से सटे जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण होगा. राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कराया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर बाघमारा अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो ने भूमि चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को जमीन उपलब्ध कराते हुए इसके प्रतिवेदन समर्पित कर दिये हैं.


12 एकड़ की भूमि पर बनेगा बस टर्मिनल


बाघमारा अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो ने बताया कि लिलोरी मंदिर के प्रवेश द्वार के दक्षिणी दिशा में मोजा नंबर 239 खाता नंबर 312 प्लॉट नंबर 1605 के 12 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कार्य किया जाना है. इसे लेकर 12 एकड़ की भूमि निशुल्क उपलब्ध करा दी गयी है.

आसानी से मिल सकेगी हर जगह की कनेक्टिविटी


अंतरराज्यीय बस टर्मिनल निर्माण ऐसे स्थान पर कराया जा रहा है, जहां से हर जगह की कनेक्टिविटी मिलेगी. यहां से मात्र 4 किलोमीटर में राजगंज एनएच-2 है, जहां से एक तरफ कोलकाता तो वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली का सीधा मार्ग है. वही धनबाद शहर के बरटांड़ बस स्टैंड से इसकी दूरी 8 लेन सड़क से महज 20 किलोमीटर है. प्रस्तावित बस टर्मिनल से बोकारो , पुरुलिया का सीधा संपर्क होगा.


खुलेंगे रोजगार के नए फाटक

लिलोरी मंदिर के पास अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण होने से कतरास से लेकर श्यामडीह , काको और राजगंज का इलाका पूरी तरह से गुलजार हो जायेगा. इस बस टर्मिनल के निर्माण से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा रोजगार के कई साधन उपलब्ध होंगे तो प्रशासनिक व्यवस्था भी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

Vishwajeet

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

6 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

6 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

6 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

7 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

7 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

8 hours