धनबाद । धनबाद की मशहूर 44 साल पुरानी मधुलिका स्वीट्स के नाम से प्रसिद्ध मिठाई दुकान ने अपने सभी पांच आउटलेट बंद करने का फैसला लिया है । मालिक जयप्रकाश चौरसिया ने धनबाद में कारोबार करने में आ रही मुश्किलों का हवाला दिया । वहां काम कर रहे कर्मचारियों को पेमेंट देकर छुट्टी कर दी गई है। बता दे कि मधुलिका स्वीट्स की हीरापुर और हाउसिंग कॉलोनी आउटलेट से अच्छी आमदनी होती थी। दुकान पर नगर निगम का एक लाख रुपये वाटर टैक्स भी बकाया है। संपत्ति विवाद की भी चर्चा है।
धनबाद की 44 साल पुरानी मधुलिका स्वीट्स बंद













