जमशेदपुर:..और अब गोविंदपुर में धांय- धांय, एक गंभीर
जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र प्रकाशनगर में शंभू लोहार नामक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। गंभीर रूप से घायल शंभू को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए उसे टीएमएच रेफर करने की तैयारी शुरू है।
बताया जा रहा है की घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंच गए और पीड़ित से जानकारी लेने के साथ-साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।
इधर गोविंदपुर पुलिस ने कहा की गोली चलने की सूचना मिली है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में फिर से एक बार अपराध का ग्राफ बढ़ गया है आए दिन कहीं ना कहीं फायरिंग हो रही है। ऐसा लग रहा है कि जमशेदपुर में अवैध हथियारों की भरमार है जिसके कारण अपराधियों का मनोबल भी बड़ा हुआ है और आए दिन गोली चल रही है हत्या हो रही है और घायल लोग हो रहे हैं हल्के-फुल्के विवाद में भी फायरिंग की घटना घट रही है।
- Advertisement -