फर्जी मुकदमा के लिए आश्रित महिला का किया इस्तेमाल : धीरज
गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता धीरज दुबे ने बताया कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के लिए परित्यक्ता(जिसको पति ने छोड़ दिया हो) महिला जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष होगी और मायके में रहकर भाई-भतीजे पर आश्रित है उनका इस्तेमाल किया गया है। स्थानीय लोगों से पता चला कि परित्यक्ता महिला का भतीजा एक राष्ट्रीय पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है तथा भोजन एवं भरण-पोषण के बदले महिला पर दबाव बनाकर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस षड्यंत्र के पीछे कुछ बड़े राजनीतिक लोगों का हाथ होने की पुष्टि हो रही है, बहुत जल्द न्यायालय के माध्यम से शिकायतकर्ता के परिवार का मोबाइल का सीडीआर निकलवाकर मुख्य षड्यंत्रकारी का पर्दाफाश होगा। अनुसंधान के दौरान खुद को निर्दोष साबित करने हेतु रिकॉर्डिंग सहित पर्याप्त सबूत होने की बात कही।
- Advertisement -