---Advertisement---

धुरकी पुलिस की कार्रवाई, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

On: August 30, 2025 12:16 AM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

सगमा/धुरकी (गढ़वा)। धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के कदवा गांव में की गई।

थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। बाद में ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया।

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी खनन विभाग को दी है और अग्रिम कार्रवाई हेतु गढ़वा खनन विभाग को प्रतिवेदन प्रेषित किया जा रहा है।

अवैध बालू कारोबार पर सख्ती

थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि धुरकी पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अवैध बालू खनन व परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें