झारखंड वार्ता
सगमा/धुरकी (गढ़वा)। धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के कदवा गांव में की गई।
थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। बाद में ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी खनन विभाग को दी है और अग्रिम कार्रवाई हेतु गढ़वा खनन विभाग को प्रतिवेदन प्रेषित किया जा रहा है।
अवैध बालू कारोबार पर सख्ती
थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि धुरकी पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अवैध बालू खनन व परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।
धुरकी पुलिस की कार्रवाई, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

