ख़बर को शेयर करें।

धुरकी/रवि प्रकाश केशरी

धुरकी, गढ़वा: अपराध पर नकेल कसने के अभियान में धुरकी पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर चलाए गए समकालीन अभियान के तहत धुरकी थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों में फरार चल रहे छह वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकेगा, सभी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मुकेश यादव, विमलेश कुमार, दिननाथ साव, उदय तुरिया, लक्ष्मण तुरिया और जितेंद्र कुमार शामिल हैं। पुलिस के इस सख्त रवैये से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि एक महीने के भीतर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में धुरकी पुलिस ने 24 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

थाना प्रभारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को भी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराध मुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।