Ozempic Drug: डेनमार्क की दिग्गज दवा निर्माता कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) ने आखिरकार भारत में अपनी लोकप्रिय डायबिटीज दवा ओज़ेम्पिक (Ozempic) लॉन्च कर दी है। लंबे समय से भारतीय मरीजों और डॉक्टरों के बीच चर्चा में रही यह दवा अब देश में उपलब्ध हो गई है।
शुरुआती डोज की कीमत ₹2,200 प्रति सप्ताह
कंपनी ने 0.25 mg की शुरुआती खुराक की कीमत ₹2,200 प्रति सप्ताह तय की है। साप्ताहिक इंजेक्शन के रूप में दी जाने वाली यह दवा टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए बेहद प्रभावी मानी जाती है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओज़ेम्पिक तीन डोज़ वैरिएंट में बिकेगी। 0.25 mg, 0.5 mg और 1 mg। कंपनी ने सभी खुराकों की मासिक कीमत भी जारी कर दी है।
0.25 mg – ₹8,800 प्रति माह
0.5 mg – ₹10,170 प्रति माह
1 mg – ₹11,175 प्रति माह
2017 में मिला था FDA की मंजूरी, अब बना ग्लोबल बेस्टसेलर
ओज़ेम्पिक को 2017 में अमेरिकी एफडीए ने टाइप-2 डायबिटीज के लिए मंजूरी दी थी। लॉन्च के बाद से यह ग्लोबली सबसे अधिक बिकने वाली दवाओं में शामिल है। इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसका भूख कम करने वाला प्रभाव है, जिसके चलते इसे दुनियाभर में वजन घटाने के लिए ऑफ-लेबल तरीके से भी इस्तेमाल किया जाने लगा।
कैसे काम करती है ओज़ेम्पिक?
यह शरीर में इंसुलिन रिलीज को बढ़ाती है, जिससे ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है। दवा पाचन प्रक्रिया को धीमा करती है, जिसके कारण पेट देर तक भरा महसूस होता है। भूख कम लगने से वजन प्रबंधन में मदद मिलती है।
भारत में सितंबर में मिली रेगुलेटरी मंजूरी
नोवो नॉर्डिस्क को इस साल सितंबर में ही भारत में ओज़ेम्पिक के आयात और बिक्री की अनुमति मिली थी। इसके बाद कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया है।
वजन घटाने का समाधान नहीं, डॉक्टर की सलाह जरूरी
भले ही यह दवा वजन कम करने में मदद करती हो, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यह डायबिटीज की क्लीनिकल जरूरत के लिए बनाई गई दवा है। इसे नियमित निगरानी के साथ ही उपयोग किया जाना चाहिए। भारत में यह दवा बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलेगी।
ओज़ेम्पिक के लॉन्च के साथ भारत में एडवांस डायबिटीज मैनेजमेंट के विकल्प और भी मजबूत हो गए हैं। बढ़ती जीवनशैली संबंधी बीमारियों के बीच यह दवा कई मरीजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।
भारत में लॉन्च हुई डायबिटीज और वजन घटाने की दवा Ozempic, जानें कीमत














