---Advertisement---

जमशेदपुर में डायरिया का कहर: दांदूडीह गांव में मछली खाने के बाद 3 लोगों की मौत; 4 इलाजरत

On: October 13, 2025 9:21 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पटमदा प्रखंड की ओड़िया पंचायत के दांदूडीह गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। पिछले पंद्रह दिनों में तीन बुजुर्गों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 30 लोग बीमार बताए जा रहे हैं। फिलहाल दो मरीज बंगाल के बारी अस्पताल में और दो मरीज पटमदा सीएचसी में भर्ती हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, करीब दो सप्ताह पहले कई परिवारों ने धान के खेतों से पकड़कर छोटी मछलियां लगातार कई दिनों तक खाईं थीं। इसके बाद गांव में उल्टी-दस्त की शिकायतें बढ़ने लगीं। कुछ लोगों ने स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया और ठीक हो गए, लेकिन तीन बुजुर्गों की हालत बिगड़ती गई।

मृतकों में शांति मुर्मू (65) और सावित्री महतो (62) की मौत पश्चिम बंगाल में इलाज के बाद घर पर हुई, जबकि गंभीर रूप से बीमार लॉबिंद्र महतो (67) ने मर्सी अस्पताल, जमशेदपुर में दम तोड़ दिया। रविवार सुबह झामुमो के पंचायत सचिव महेंद्र महतो के पिता हिमांशु महतो और पत्नी नीलिमा महतो को भी गंभीर स्थिति में माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।

शनिवार को पटमदा सीएचसी की ओर से गांव में मेडिकल कैम्प लगाया गया, जहां मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गईं। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और उपचार कार्य जारी रखा।

स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे उबला हुआ पानी पिएं और अस्वच्छ भोजन से बचें, ताकि संक्रमण और न फैले।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now