साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्वाचन क्षेत्र पर बरहेट के एक्का टोला और पहाड़िया बस्ती कई जगहों पर डायरिया फैल गया है स्वास्थ्य सेवा के नाम पर खाट पर इलाज चल रहा है और बीमार जमीन पर कीचड़ में लेट रहे हैं। वहीं आदिम जनजाति समुदाय के एक ही परिवार के तीन लोगों की जान जा चुकी है। डायरिया का प्रकोप पड़ता ही जा रहा है परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से बीमार बताई जा रहे हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और साहिबगंज के डीसी और सिविल सर्जन को ट्वीट करते हुए बीमार लोगों को अविलंब अस्पताल में भर्ती करने और बेहतर इलाज देने की मांग की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के निर्वाचन क्षेत्र बरहेट में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है l
आदिम जनजाति समुदाय के एक ही परिवार में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है l परिवार के कई अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से बीमार हैं लेकिन उनके इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है l
तस्वीरों को देख कर ही वीभत्स स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है l पीड़ित परिवार अब भी नरकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।
मामले का संज्ञान लेते हुए @dc_sahibganj और सिविल सर्जन अविलंब बीमार लोगों को अच्छे अस्पताल में भर्ती कर बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था करें ।’
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के निर्वाचन क्षेत्र बरहेट में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है l
आदिम जनजाति समुदाय के एक ही परिवार में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है l परिवार के कई अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से बीमार हैं लेकिन उनके इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही… pic.twitter.com/oibhkEVJtF
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 6, 2023