---Advertisement---

पूर्व मंत्री सरयू राय की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में 4 फरवरी को कोर्ट में होना होगा हाजिर

On: January 21, 2025 7:00 AM
---Advertisement---

रांची: पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय से जुड़े गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में अगली उपस्थिति की तारीख 4 फरवरी निर्धारित की गई है। मामले में सोमवार को एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई की तारीख सूचीबद्ध थी, लेकिन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई। मामले में सरयू राय के खिलाफ समन जारी है। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 4 फरवरी निर्धारित की है। अदालत ने दाखिल चार्जशीट पर 24 अगस्त को संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है।

सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने दो मई 2022 को डोरंडा थाना में गोपनीय दस्तावेज का लीक करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बता दें कि सरयू राय ने दस्तावेज हासिल करने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर मीडिया को कोरोना काल में किए गए राशि के उपयोग की जानकारी दी थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now