मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में पुराना हॉस्पिटल के पास राजा टेंट हाउस के प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हाजी अशफाक और रिजाउल खान द्वारा किया गया।
सम्मानित व्यक्ति:
बाबा केशव नारायण दास, राधा कृष्ण मंदिर के महंत, को हाजी अशफाक ने माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, को मोहम्मद ताहिर खान ने मेडल और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
सुमित्रा देवी, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष, को रिजाउल खान ने मेडल और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
विवेक सोनी, हिंदू वीर युवा दिलों की धड़कन, को रिजाउल खान ने अंग वस्त्र और मेडल से सम्मानित किया।
श्री हनुमंत अखाड़ा के अध्यक्ष को शाहबाज आलम ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
अन्य सम्मानित व्यक्ति:
कार्यक्रम में नागेंद्र सिंह, विनय सिंह, विनय पाठक, गुड्डू पाठक, दीपक चंद्रवंशी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, अविनाश कुमार, अंकित कुमार, दीपक विश्वकर्मा, और ऋषभ श्रीवास्तव को आयोजकों हाजी अशफाक, मोहम्मद ताहिर खान, रिजाउल खान, और शाहबाज आलम द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
कुल मिलाकर, इस समारोह में 30 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी सम्मानित व्यक्तियों, गणमान्य लोगों, और राम भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी, जो शांति और भाईचारे का प्रतीक था।