ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: अंबिकापुर निवासी, वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी दिनेश सोनी ने रंका विधानसभा के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी से रांची विधानसभा स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने गढ़वा से अंबिकापुर फोरलेन सड़क की स्वीकृति को लेकर विधायक श्री तिवारी का आभार जताया। इस सड़क की मांग दिनेश सोनी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से गढ़वा आगमन के दौरान की थी, जिसे मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर फोरलेन निर्माण की घोषणा की थी। वर्तमान में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और जल्द ही वह सड़क फोरलेन बनेगी। दिनेश सोनी ने अंबिकापुर की जनता की ओर से विधायक को धन्यवाद दिया।