खूंटी: खूंटी–तमाड़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा शिम्बुकेल के पास उस समय हुआ, जब सारिदकेल लौट रहे बाइक सवार की सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाइक सवार विश्राम मुंडा अपनी बेटी अनिमा और कुंवर मुंडा के चार वर्षीय बेटे साऊ मुंडा को लेकर सारिदकेल की ओर जा रहे थे। शिम्बुकेल के समीप अचानक सामने से तेज रफ्तार कंटेनर आया और बाइक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विश्राम मुंडा और साऊ मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिमा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद सड़क जाम
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और खूंटी–तमाड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना पर खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने–बुझाने की कोशिश की और आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद जाम हटाया गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे में शामिल कंटेनर को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर थी, लेकिन जाम के कारण कार्रवाई में कुछ समय लगा। घायल बच्ची को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
परिवार में मातम
एक साथ दो लोगों की मौत से सारिदकेल गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा और सुरक्षित सड़क व्यवस्था की मांग की है।














