सिल्ली: सिल्ली मेन रोड से शौंडिक भवन होते हुए मोमिन टोला जाने वाली सड़क पर बनी नाली काफी दिनों से जाम है इस कारण सड़क और मुहल्ले में गंदगी पसरी हुई है। ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है इससे जल जमाव भी हो जाता है। थोड़ी सी भी बारिश के बाद स्थिति बहुत ही खराब हो जाती है। ज्ञात हो कि लोगों की मांग पर पानी की समुचित निकासी के लिए नाली का निर्माण किया गया था लेकिन साल भर के बाद ही लोगों ने नालियों को अपने अपने स्वार्थ के लिए जाम कर दिया इस कारण यह समस्या हुई है। लोगों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासन से इस समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।