ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: मानगो शंकोसाई रोड नंबर 5 के रहने वाले 40 वर्षीय कालिका बंकिरा का आकाशीय बिजली गिरने से निधन हो गया है ।उनके अंतिम यात्रा में शामिल होकर भाजपा नेता विकास सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कालिका बंकीरा की धर्मपत्नी और छोटे बच्चों से मिलकर शोक प्रकट कर हिम्मत रखने की बात कही । भाजपा नेता विकास सिंह ने आपदा विभाग से मिलने वाली मुआवजा की राशि सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात किया ।

विकास सिंह ने कहा आपदा विभाग मुआवजा देने में अगर आना-कानी करेगा तो बस्ती वासियों के नेतृत्व में जोरदार किया जाएगा आंदोलन ।