---Advertisement---

केरल सरकार की उपलब्धियों पर परिचर्चा संपन्न

On: November 16, 2025 9:07 PM
---Advertisement---

राँची :- केरल की वाम-जनवादी मोर्चा सरकार ने राज्य में अत्यंत गरीबी दूर कर एक इतिहास गढने का काम किया है। इस उपलब्धि के पहले ही केरल की वाम-जनवादी सरकार ने साक्षरता, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और बुनियादी सुविधाओं, सामाजिक सुरक्षा, खाध और पोषण सुरक्षा, आजीविका एवं रोजगार, पंचायती राज, मनरेगा और सहकारिता जैसे क्षेत्र मे देश में अव्वल स्थान हासिल किया है. यह तथ्य स्वयं भारत सरकार के नीति आयोग का मानना है.यह बात आज रांची के सफदर हाशमी सभागार में ‘ केरल की वाम-जनवादी मोर्चा सरकार ने अत्यंत गरीबी कैसे दूर की’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में विषय प्रवेश करते हुए सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कही. परिचर्चा को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि केरल का विकास माॅडल आम जनता का माॅडल है जिसमें मेहनतकशों की बेहतर जिंदगी प्राथमिकता में शामिल है. परिचर्चा की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद यादव ने की. परिचर्चा को एटक के अशोक यादव, सीपीआई के पी. के. पांडे, किसान सभा के सुफल महतो. सीटू के प्रतीक मिश्र, मौलाना काजिमी और डाॅ. किर्ति सिंह मुंडा समेत विभिन्न जनसंगठनों के लोगों ने संबोधित किया. परिचर्चा का संचालन सुखनाथ लोहरा ने की।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now