---Advertisement---

झारखंड के नए मुख्य सचिव को लेकर इस नाम पर चर्चा तेज, 30 सितंबर को रिटायर हो रहीं सीएस अलका तिवारी

On: September 26, 2025 11:11 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अभी तक राज्य सरकार की ओर से अलका तिवारी को सेवा विस्तार देने का आग्रह केंद्र सरकार से नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब किसी नए अधिकारी को मुख्य सचिव का पदभार सौंपा जा सकता है।

ब्यूरोक्रेसी गलियारों में इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को मुख्य सचिव के पद का प्रभार दिया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

गौरतलब है कि अलका तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था को संवेदनशील और परिणाममुखी बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण पहल कीं। उनके कार्यकाल को महिला सशक्तिकरण, प्रशासनिक पारदर्शिता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए याद किया जाएगा।

अब देखना यह होगा कि झारखंड सरकार नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर क्या फैसला लेती है और प्रशासनिक कमान किस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के हाथों में सौंपी जाती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now