रांची: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, अभी तक राज्य सरकार की ओर से अलका तिवारी को सेवा विस्तार देने का आग्रह केंद्र सरकार से नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब किसी नए अधिकारी को मुख्य सचिव का पदभार सौंपा जा सकता है।
ब्यूरोक्रेसी गलियारों में इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को मुख्य सचिव के पद का प्रभार दिया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
गौरतलब है कि अलका तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था को संवेदनशील और परिणाममुखी बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण पहल कीं। उनके कार्यकाल को महिला सशक्तिकरण, प्रशासनिक पारदर्शिता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए याद किया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि झारखंड सरकार नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर क्या फैसला लेती है और प्रशासनिक कमान किस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के हाथों में सौंपी जाती है।
झारखंड के नए मुख्य सचिव को लेकर इस नाम पर चर्चा तेज, 30 सितंबर को रिटायर हो रहीं सीएस अलका तिवारी

