रामगढ़ः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के पथप्रदर्शक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में आज भारी जनसैलाब उमड़ा। उनके गृहग्राम नेमरा में आयोजित इस भोज में देशभर से लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
भव्य इंतजाम और श्रद्धांजलि
गुरुजी की याद में प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा पांच बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं। पंडालों और परिसर में गुरुजी की तस्वीरें लगाई गई हैं, जहां लोग श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 3 हजार पुलिसकर्मी और 40 डीएसपी मौके पर तैनात किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
गणमान्य हस्तियों का आगमन
संस्कार भोज में देश के कई दिग्गज नेता और हस्तियां नेमरा पहुंचे और गुरुजी को श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहुंचकर गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी नेमरा पहुंचे। उन्होंने गुरुजी को श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढांढस बंधाया।

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री शिल्पी नेहा दिर्की और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी गुरुजी को नमन किया।
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और योग गुरु बाबा रामदेव भी संस्कार भोज में पहुंचे और गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और योग गुरु बाबा रामदेव भी संस्कार भोज में पहुंचे और गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी नेमरा पहुंचे और गुरुजी को श्रद्धांजलि दी।
