---Advertisement---

लोहरदगा: गणेश पूजा उत्सव को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद, पुलिस बल तैनात

On: September 6, 2024 10:03 AM
---Advertisement---

लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में गणेश पूजा उत्सव को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया। जिसके बाद कथित तौर पर मारपीट की घटना भी हुई है। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया बुझाया। घटना के बाद वाल्मीकि नगर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मामले को लेकर एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को समझाया जा रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

जानकारी के अनुसार लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में गणेश पूजा स्थल को लेकर आयोजन समिति और हिंदू संगठन के लोगों की बैठक चल रही थी। तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग वहां पहुंच गए और पूजा स्थल को बदलने की बात कहने लगे। परंतु तभी अचानक से बात बढ़ गई, कुछ लोग जमा हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए।

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि पूजा स्थल को अंदर गली में किया जाए, इसी बात को लेकर विवाद था। अचानक से स्थिति गंभीर हो गई और कथित तौर पर कुछ लोगों को घेर कर मारपीट भी की गई। जिसके बाद सूचना सदर थाना पुलिस को मिली। सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला। शहर में इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now