---Advertisement---

मझिआंव: छात्रों के बीच साइकिल का वितरण

On: January 24, 2025 11:12 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): प्रखंड कार्यालय सभागार में झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा छात्रों के बीच साइकिल वितरण किया गया।

जिसमें उत्क्रमित उच्च विधालय पुराहे में सात साइकिल ,मध्य विद्यालय दवनकरा में 19 साइकिल, भूषुवा विधालय में तेरह साइकिल उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबेतहले विधालय में 15 साइकिल छात्रों के बीच वितरण किया गया।

मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को नसीहत दी। साइकिल वितरण के दौरान कुछ बच्चे स्कूल ड्रेस में नहीं आए हुए थे जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के द्वारा बिना ड्रेस में आए बच्चों को फटकार लगाया। वहीं मौजूद शिक्षक को कहा कि जो बच्चे बिना ड्रेस आए हैं उन्हें साइकिल क्यों दिला रहे हैं। इसीलिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बिना ड्रेस में आए बच्चों को साइकिल वापस कर दिया गया।

वहीं बीडीओ ने कहा कि साइकल वितरण योजना का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है तथा झारखंड सरकार कल्याण विभाग के द्वारा बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना तथा सुगम बनाना हैं। कल्याण विभाग द्वारा बच्चों को साइकिल मिलने पर, बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई।

मौके पर प्रखंड प्रमुख आरती दुबे,सतेंद्र पांडे,तथा कई शिक्षक उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now