---Advertisement---

मनिका में छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण

On: November 9, 2025 10:18 AM
---Advertisement---

अभय मांझी

लातेहार: मनिका प्रखण्ड में संचालित एसबीआई फाउंडेशन एवं सपोर्ट संस्था के तहत एसबीआई ग्राम सेवा परियोजना के अंतर्गत अपग्रेडेड हाई स्कूल जुँगूर और अपग्रेडेड मध्य विद्यालय औराटाँड की छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मनिका कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ, जहाँ छात्राओं ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगे भी संस्था द्वारा पढ़ाई-लिखाई के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।


साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं में सोनाक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, स्तुति लकड़ा, शीलामनी कुमारी, सोनी कुमारी, रानू कुमारी, सिम्पल कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित कुल 20 छात्राएँ शामिल थीं।


इस अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन एवं सपोर्ट संस्था के प्रोग्राम मैनेजर जितेंद्र कुमार, एरिया मैनेजर राजीव रंजन, दिलिप रजक, हरिहर सिंह, द्वारिका उराँव, सविता देवी, मंजू देवी, मनीता देवी, नैना देवी, पार्वती देवी तथा भुनेश्वर उराँव सहित कई छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now