---Advertisement---

सिसई: राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण

On: December 4, 2024 3:10 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई प्रखण्ड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘प्रगति का पहिया’ के तहत निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।  

योजना का उद्देश्य: 

वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के तहत कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 32 छात्र और 36 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी विधालय तक पहुँच को सुगम बनाना है।

आचार संहिता के कारण रुका था वितरण

साइकिल वितरण के कार्यक्रम को आचार संहिता के चलते अस्थायी रूप से रोका गया था। राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद इस योजना के तहत साइकिल वितरण का कार्य फिर से शुरू किया गया।                 

छात्र- छात्राओं में खुशी

साइकिल पाकर छात्र- छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। सभी छात्र – छात्राएं बहुत प्रसन्नचित्त थे। विधालय में कुदरा, सरइटोली,भदौली, पोटरो, सकरौली डाडहा एवं दूर ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चे व बच्चियाँ पढ़ने के लिए पैदल चलकर आते हैं, ऐसे में साइकिल मिलने पर बच्चे बहुत खुश नजर आये। पूछे जाने पर उनका कहना था कि हमलोग इतने दूर से पढ़ने आते हैं, साधन नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती थी। जिसके कारण कभी कभी विधालय भी नहीं आ पाते थे। मगर अब साइकिल मिल जाने से विधालय आने जाने में काफी सहूलियत होगी। अब कभी विधालय नागा नहीं करेंगे। प्रतिदिन पढ़ने के लिए आयेंगे, अपनी पढाई पर अधिक ध्यान देंगे।खूब मन लगाकर पढ़ेंगे। और अपने माता पिता का, गुरुजनों का, अपने क्षेत्र तथा अपने जिला व राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विधालय प्रशासन ने झारखंड सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा में बहुत मददगार साबित हो रही है।योजनाओं को सुचारु रूप से जारी रखने का भरोसा व्यक्त किया गया।

मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना साहू, शिक्षकों में- विपिन बिहारी झा, राजेश कृष्णा, मिथिलेश सिंह, ब्रजेश कुमार पांडे, शंभु केशरी, अनिमेष दीवान शिक्षिकाओं में – अलका कुमारी, सपना एक्का, रेणु कुमारी, लिलि कल्याणी, आँचल राय इत्यादि उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now