लातेहार:- शीतलहरी व कड़कती ठंड को देखते हुए महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत के दौना, पूरानडीह, मेढरुवा, बरदौनी, गांवों में रविवार को गरीब, असहाय, निर्धन लोगों के बीच समाजसेवी बबन कुमार ने 400 लोगों के बीच कंबल वितरण किया। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी बबन कुमार ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियत में शामिल है। सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। मौके में दुरुप पंचायत की मुखिया उषा खलखो, पूर्व पंसस धर्मेंद्र सिंह ,जीवन सिंह, इमरान खान, कामेश सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।