गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल एवं देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान बुधवार को अपने लगातार 26वें दिन भी जारी रहा। संयोगवश यह दिन क्रिसमस पर्व का भी था, जिसे और अधिक सार्थक बनाते हुए जरूरतमंद परिवारों तक सहयोग, संवेदना और खुशियां पहुँचाई गईं।

अभियान के तहत जिले के चार वंचित एवं श्रमिक बहुल क्षेत्रों में 500 से अधिक जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े, चप्पल, बच्चों के लिए कॉपी-पेन सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में टीम ने भौरांहा क्षेत्र के जंगलों के बीच स्थित कोरवा आदिम जनजाति समुदाय की बस्ती में पहुँचकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई। इसके बाद गोबरदाहा हरिजन बस्ती में भी बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
वहीं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अभियान की टीम ने रात्रि में दो ईंट भट्टों पर पहुँचकर वहाँ कार्यरत श्रमिक परिवारों को गर्म वस्त्र वितरित किए। दिन-रात कठिन परिश्रम करने वाले इन श्रमिक परिवारों के लिए यह सहायता ठंड के मौसम में बड़ी राहत साबित हुई।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इन चारों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 500 लोग लाभान्वित हुए। ठंड के मौसम और पर्व के अवसर पर मिली इस सहायता से लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।
उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल सामग्री वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के सबसे कमजोर वर्गों के साथ खड़े होने का सामूहिक प्रयास है। क्रिसमस जैसे पर्व पर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही इस पहल का वास्तविक उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने समाज के सक्षम नागरिकों से भी इस मानवीय अभियान से जुड़ने की अपील की।














