हजारीबाग :- एस एल गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सृजिता फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा पवित्र श्रावण मास की पांचवी सोमवारी को शहर के प्राचीन बुढवा महादेव स्थित शिवमंदिर में पूजन समाग्री का वितरण किया गया। पूजन समाग्री वितरण कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरूआत हुई जिसमें श्रद्धालुओं को दुध, फुल एवं बेलपत्र का वितरण किया गया। साथ ही यहाँ स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन आयोजित कर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया गया। संस्था के सभी सहयोगियों और साथीयों ने कलाकारों का आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन भैया असीम ने किया। पूजन समाग्री वितरण कार्यक्रम की सभी श्रद्धालुओं ने प्रशंसा किया तथा दोनों संस्थान का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। एस एल गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक राकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि श्रावन माह में दान पुण्य करना काफी सौभाग्य की बात होती है। सच्चे मन से इस तरह के दान पुण्य करें तो अभीष्ट लाभ की प्राप्ति होती है और जीवन में चमत्कारिक बदलाव आता है। श्रावण मास के पहली सोमवारी से ही बुढवा महादेव में हमारा संस्थान द्वारा पूजन समाग्री का वितरण किया जा रहा है। साथ ही साथ यहाँ स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन आयोजित कर श्रद्धालुओं का उत्साह बढाया जा रहा है। समाजसेवी कमलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हर संस्थान को अपने दायित्व पर खरा उतर धार्मिक कार्यक्रमों में अवश्य दान पूण्य करना चाहिए। इससे बौद्धिक एवं समाजिकता की भाव का विकास होता है।
मौके पर विशेष रूप से भाजपा नेता बटेश्वर मेहता, संजय तिवारी, मनीक चक्रवर्ती, प्रेम बाबु, ऋषभ ऋषि, ऋषि कुमार, मानशी कुमारी एवं गायक विकाश कैलाश सहित कई गणमान्य लोग वितरण कार्य में शामिल थे।
रांची: झारखंड सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत बुधवार को कृषि सेवा के 55 अधिकारियों…
सिल्ली :-आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एक,दो,तीन और चार अगस्त को नगर संकीर्तन सह…
लद्दाख: लद्दाख के गलवान के चारबाग इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। सेना…
रांची: जिले में बुधवार को हुए स्कूली छात्रा अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को…
गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव…
रांची: संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग सांसद…