---Advertisement---

जिला अपर समाहर्ता ने किया मझिआंव अंचल का औचक निरीक्षण

On: April 25, 2025 2:50 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): जिला अपर समाहर्ता (एसी) राज महेश्वरम ने गुरुवार को मझिआंव अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कई खामियां उजागर हुईं। सबसे पहले सफाईकर्मी सूजित कुमार रवि को कार्यालय में तलब किया गया, जो अनुपस्थित पाए गए। बाद में बुलाए जाने पर उपस्थित होने पर एसी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं दोहराने की सख्त चेतावनी दी।

इसके बाद एसी ने अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी व अन्य स्टाफ से कार्यों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीणों को समय पर नियम के अनुसार सेवा दी जाए और कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now