---Advertisement---

दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक करने के लिए पेशे इमाम मस्जिदों के अध्यक्षों के साथ जिला प्रशासन की बैठक,वायरल वीडियो और फेक न्यूज़…!

On: October 9, 2023 4:17 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : जिला उपायुक्त कार्यालय में दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जमशेदपुर पेशे-ए-इमाम मस्जिद के अध्यक्षों एवं जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर एवं एसडीएम बैठक में मौजूद रहे जहां दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

वहीं उपायुक्त ने कहा की मस्जिदों के अध्यक्ष और पेशे इमाम से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा के समय में किसी तरह का भी कोई वायरल वीडियो या फेक न्यूज़ कोई वायरल करता है तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दे ताकि पूजा के समय में किसी तरह का कोई वारदात उत्पन्न ना हो।

वहीं सीनियर एसपी कौशल किशोर ने कहा के मस्जिद समितियां से आग्रह किया गया है कि आपस में सामंजस्य बनाकर भाईचारे के साथ पूजा को संपन्न करना है साथ ही उन्होंने शहर के संवेदनशील क्षेत्र में पूजा के समय कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिये।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now