---Advertisement---

जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल SSP से मिला,विधि व्यवस्था पर विचार विमर्श

On: June 3, 2025 12:15 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेतागण के नेतृत्व में वरीय आरक्षी अधीक्षक पयुष पाण्डेय से मिलकर जिला में पदभार ग्रहण करने पर बुके एवं अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया।

जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने औपचारिक मुलाकात में एस एस पी महोदय का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि जिले में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखा जाए, जिससे आम नागरिकों, व्यवसायिक वर्ग के बीच सुरक्षा रहे।

जमशेदपुर में वाहनों की संख्या बड़े पैमाने पर है। इस सम्बन्ध में यातायात एवं पार्किंग पर जोर देकर समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।

चेकिंग के नाम पर जमशेदपुर में माहौल खराब हो रहा है। इस विषय पर संवेदनशीलता रखना आवश्यक है। जिससे आम जनता का विश्वास प्रशासन और सरकार के प्रति साकारात्मक रहे।

जिलाध्यक्ष ने जनहित के मामले में प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

जिला कांग्रेस कमिटी बुधवार को उपायुक्त महोदय से मुसाबनी के बाजार के दुकानदारों के विषय में मिलेगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, अवधेश सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, अरूण कुमार सिंह, राकेश साहू, ज्योति मिश्र, अमर कुमार मिश्र, अमरजीत नाथ मिश्र, सन्नी सिंह, शाहनवाज खान, सुरज मुण्डा, अजय शर्मा, रंजीत सिंह, शिल्पी चक्रवर्ती, शमशेर आलम, अनिल सिंह, मनोज उपाध्याय मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now