---Advertisement---

मुसाबनी बाजार के सैकड़ों दुकानदारों के पुनर्वास की मांग जिला कांग्रेस ने उपायुक्त से की

On: June 4, 2025 1:52 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मुसाबनी बाजार के दुकानदारों के पुनर्वास करने के मामले को लेकर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलकर दुकानदारों के मामले को मांग पत्र के माध्यम से रखा।

जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने उपायुक्त महोदय से कहा कि मुसाबनी बाजार के सड़क को चौड़ीकरण करने का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है, परन्तु सड़क चौड़ीकरण के नाम से किसी भी परिस्थिति में दुकानदारों को नही उजाड़ा जाए। ये सभी दुकानदार बहुत ही साधारण एवं गरीब थे। सुरदा माइंस के बंद हो जाने के कारण अधिकांश लोगों की स्थिति खराब हो गई थी। ये सभी साधारण दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। बच्चों को किसी तरह पढा रहें है। वर्तमान में अंचल अधिकारी के द्वारा सीमांकन की गई है। यदि इनकी दुकान टुट जाती है, तो इनके समक्ष जीवन यापन का घोर संकट आ जाएगी। इस परिस्थिति में मानवता को देखते हुए सहानुभूतिपूर्वक संज्ञान लेने की जरूरत है। उपरोक्त विषय को जिलाध्यक्ष ने क्रमवार उपायुक्त महोदय के समक्ष रखा। इस विषय पर उपयुक्त महोदय ने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जनहित में गंभीरता-पूर्वक संज्ञान लिया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सुखदेव सिंह मल्ली, एल बी सिंह, सामंता कुमार, रजनीश सिंह, राकेश साहू, अरूण कुमार सिंह, गुलाम सरबर, मो. शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, शिल्पी चक्रवर्ती, बबलू नौशाद, बिरेंद्र पाण्डेय, सन्नी सिंह, मो सलीम, हरिहर प्रसाद, रंजन सिंह सहित कांग्रेसजन शामिल रहे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now