---Advertisement---

जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वोट की चोरी विषय पर प्रोजेक्टर व पर्दा पर राहुल गाँधी के प्रजेंटेशन को देखा

On: August 10, 2025 10:16 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा “वोट की चोरी” विषय पर प्रोजेक्टर द्वारा पर्दा पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के प्रजेंटेशन को देखा गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक एक पदाधिकारी सजग हो कर पुरा प्रजेंटेशन को ध्यानपूर्वक देखने का कार्य करें। इस प्रजेंटेशन से बहुत कुछ देखने समझने का अवसर प्राप्त होगा। सभी प्रखण्ड अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्षगण अपने अपने क्षेत्र में आम जनता के बीच वोट की चोरी और अव्यवस्था का चर्चा करें। जिससे मतदान के सभी विसंगतियों को दूर करने में जन आंदोलन खड़ा की जा सके। फर्जी लोगों का नाम अनेकों बुथों में जोड़ा गया है, एक एक घर संख्या में 80 लोगों का नाम जोड़ा गया है। यही तो वोट चोरी है। कई घटना में मतदाता के पता भी नही है, पिता का नाम में हेराफेरी है। पाँच माह में लाखों करोडों वोटर को गलत मंशा से जोड़ दिया गया है, यही तो वोट की चोरी है। एक मतदाता दो या चार बुथों में नाम दर्ज करा कर फर्जी मतदान भी कर रहें है। यह गडबड़ी कर्णाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में दिख रहा है। अब हमें हर बुथों का निरीक्षण करना होगा।

निर्वाचन आयोग मतदान के दिन सीसीटीवी लगाकर मतदान कराया, अब उस फुटेज को निर्वाचन आयोग कांग्रेस पार्टी को सौंपे।

फर्जी वोट करने एवं अनेको बुथों में नाम दर्ज करने वालों एवं षड्यंत्र करने वालों को जेल में डालने का काम कोर्ट सुनिश्चित करे। इसके साथ साथ वोट चोरी के दम पर बने सरकार को भी बर्खास्त करे।

प्रजेंटेशन प्रबंधन कार्य को अनुपम सिन्हा, संजय सिंह आजाद, ब्रजेन्द्र कुमार तिवारी ने सम्पादित किया।

प्रजेंटेशन देखने हेतू वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव खगेनचन्द्र महतो, समरेन्द्र नाथ तिवारी, जमशेदपुर ग्रामीण प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष अली रजा खान, राजू गद्दी, नारायण डे, मुन्ना मिश्र, दीपक यादव, अभिषेक मोहंती, विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार तिवारी, अरूण कुमार सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, मो शब्बीर, जिला महामंत्री गुरदीप सिंह, बिरेंद्र पाण्डेय, हरिहर प्रसाद, शमशेर आलम, राजकिशोर प्रसाद, अमर कुमार मिश्र, अशोक सिंह क्रांतिकारी, अंसार खान, अजय मंडल, महिला अध्यक्ष नलिनी, संजय यादव, विनोद कुमार सिंह प्रवीण महानंद प्रवक्ता राजीव मिश्र,

जिला सचिव इंदुभुषण यादव, अरूण बारीक, सुशील घोष, मनोज कान्त, एनएसयुआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, सुनीता ओझा, मुन्ना सिंह, कामेश्वर सिंह, अजय यादव, शैलेंद्र कुमार, मोहम्मद हफीज, अनूप पंडित, राजेश दुबे पप्पू, प्रेम टुडू, अनुज कुमार, मोहम्मद अशरफ, सोनू कुमार, अखिलेश कुमार, रामदास मेहता, बबलू पांडे, अनुज शर्मा, अनमोल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल, जानें कब हो जाती है डायबिटीज की समस्या

Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से आतंकी साजिश में इस्तेमाल चौथी कार बरामद, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड

पेसा नियमावली पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, तीन सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश

बीडीओ को रौंदने की कोशिश पर सियासत गर्म: हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- झारखंड में ईमानदारी की सजा मौत

झारखंड में निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी फीस पर लगेगी लगाम, राज्यपाल ने ‌व्यावसायिक शिक्षण शुल्क विनियमन विधेयक को दी मंजूरी

पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता, गढ़वा से बरामद हुआ बीडीओ पर हमले में इस्तेमाल ट्रैक्टर