---Advertisement---

जमशेदपुर:बाढ़ग्रस्त व जलजमाव क्षेत्र में कचरा कूड़ा गाद साफ कराने उतरे जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे

On: July 6, 2025 4:25 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे जनसमस्याओं के निरिक्षण के दौरान जमशेदपुर में भारी वर्षात से उत्पन्न बाढ़ग्रस्त एवं जलजमाव क्षेत्र में कचरा-कुडा-गाद भारी मात्रा में जगह जगह जमा हो गई है। जिसे साफ-सफाई कराने एवं आम जनता के तकलीफ को देखते हुए मैदान में उतरे जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे इस दौरान जिलाध्यक्ष बारीडीह बस्ती, साकची गुरुद्वारा बस्ती, नन्दनगर भुईयाडीह ग्वालाबस्ती, नन्दनगर काली मंदिर एरिया का भ्रमण कर सर्वप्रथम कुडा कचरा एवं गाद को एकत्र कराया गया तथा जेसीबी लगाकर कचरा का उठाव कराया, भारी संख्या में मजदूर लगवाए, प्रभावित क्षेत्र से ही सम्बंधित अधिकारी को फोन कर कहा कि अविलंब सफाई कराई जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मालवा और कचरा बड़े तादाद में जमा है। जिसका सफाई अगले दिन भी जारी रहेगा। यदि समय रहते सफाई नही होने पर क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

जहाँ जहाँ सफाई सम्पन्न हुआ वहाँ ब्लीचिंग पाऊडर छिड़काव किया गया। दौरा के क्रम में आम जनता ने

इस अवसर पर कांग्रेस नेता सामंता कुमार, मण्डल अध्यक्ष विनोद यादव, एनएसयुआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, चन्द्रवती पाल सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now