झारखंड वार्ता
गढ़वा: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने भू अर्जन, राजस्व, आपूर्ति समेत अन्य विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में उपायुक्त ने भू अर्जन की समीक्षा करते हुए NHAI- 75 को लेकर अधिग्रहित सेक्शन 4 एवं 5 में हुए मुआवजा भुगतान की जानकारी लिया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त सेक्शन में मुआवजा भुगतान का कार्य जारी है। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी को लैंड पोजेशन सर्टिफिकेट (LPC) समय पर निर्गत करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने अनिवार्य रूप से अंचल के कर्मचारी एवं अमीन को स्पॉट पर जाकर LPC निर्गत करने संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं पेंडिंग जीएम लैंड जो NHAI को हस्तांतरित करना है, इस संबंध में गढ़वा, मेराल, रमुना एवं नगर उंटारी अंचल को निर्देशित किया गया।


राजस्व की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने दाखिल खारिज के 30 एवं 90 दिनों से अधिक के लंबित मामलों की समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने रमुना, भवनाथपुर, गढ़वा, भंडरिया समेत अन्य अंचलों में 30 एवं 90 दिनों से अधिक लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन को लंबित न रखे एवं निर्धारित समयसीमा के अंदर आवेदनों का निष्पादन करें। उपायुक्त ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने को लेकर पंचायत स्तर पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिससे आमजनों को प्रमाणपत्र निर्गत कराने समस्या का सामना न करना पड़े। लैंड डेमोक्रेशन, FRA, वन पट्टा से जुड़े मामलों पर भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए। आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जिले में राशन उठाव की वर्तमान स्थिति पूछी गई।


साथ ही दर्ज विभिन्न किये गए शिकायतों पर अबतक किये गए कार्रवाई एवं निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन के बारे में पूछा गया। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा विभिन्न दर्ज शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त डाकिया योजना के तहत पीवीटीजी परिवारों को 100% तक राशन वितरित कराने हेतु निदेशित किया गया। सम्बंधित एजीएम को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के स्टॉक एवं स्टॉक पंजी के जांच हेतु निदेशित किया गया। आमजनों के बीच ससमय राशन वितरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिए गयें। सभी पदाधिकारियों को उपायुक्त ने उत्तरदायित्व पूर्ण अपने कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसे साझा करें। जिससे समस्याओं को दूर करते हुए सरलता से कार्यों का निष्पादन किया जा सके। इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा बिजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर रतन कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, जिला नजारत उप समाहर्ता-सह-जिला कल्याण पदाधिकारी नीलेश मुर्मू, सभी अंचल अधिकारी, सभी सीआई समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

