Tuesday, July 15, 2025
ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: रामनवमी, ईद एवं सरहुल को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिला में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी, ईद एवं सरहुल पर्व सम्पन्न कराने को लेकर आज समाहरणालय भवन के सभागार में उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय समेत जिला के अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों के रूप में विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व संपन्न कराने की बात कही गई एवं मौके पर उपस्थित शांति समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई। साथ ही ईद एवम सरहुल पर्व को भी शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे से मनाने की बात कही गई।

बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के सदस्यों ने एक-एक कर पूर्व के दिनों में मनाए गए त्योहारों की जानकारी दी। सभी ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पूर्व के दिनों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना गढ़वा जिला में घटित नहीं हुई है एवं किसी भी त्योहार में हम सभी जाति, धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में हंसी खुशी से हर पर्व को मनाते आ रहे हैं एवं एक दूसरे के त्यौहारों में आपसी सहयोग एवं समन्वय से मनाने की भी जानकारी दी।

उपायुक्त ने खुशी व्यक्त करते हुए शांति समिति के सदस्यों से आगे भी इसी प्रकार प्रेम और भाईचारा का संदेश देते हुए गढ़वा जिले का उदाहरण प्रस्तुत करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त ने त्योहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशीत किया। जिले के फायर स्टेशन को भी अपनी तैयारी मुस्तैद करने को कहा। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत नगर उंटारी एवं मंझिआंव को भी अपने-अपने क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। रामनवमी पर्व के दौरान मांस-मदिरा के बिक्री को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उपरोक्त त्योहारों के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायलय के आदेश के अलोक में डीजे को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसके स्थान पर विभिन्न पारम्परिक वाद्य यंत्रो एवं साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को आगामी पर्व रामनवमी, ईद एवं सरहुल की शुभकामनाएं दी। उपरोक्त त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर विशेष नजर रखने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पर्व त्योहार में अशांति अथवा गड़बड़ी फैलाने का कार्य कर सकते हैं, जिसे रोकने की जिम्मेदारी हम सबों की है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि यदि ऐसी किसी असामाजिक तत्वों की जानकारी अथवा अफवाह फैलाने की जानकारी किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा पदाधिकारी को मिले तो ससमय अपने वरीय पदाधिकारी अथवा निकटवर्ती थाना में संपर्क कर इसकी जानकारी ससमय देना सुनिश्चित करें ताकि उपरोक्त त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की बात कही। उन्होंने त्योहारों के दौरान कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर उसे प्रशासन को सूचित करने को कहा। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह से बचने एवं सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट आदि ना करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान प्रशासन के साइबर सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट पर पैनी नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय द्वारा बताया गया कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले मंगला जुलूस एवं रामनवमी के जुलूस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित रहेगी, जिसमें बड़ी वाहनों का प्रवेश शहरों में प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने रामनवमी, ईद एवं सरहुल पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए आपस में भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने का अपील किया। बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी को त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्व को चिन्हित करने एवं पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने त्योहारों के दौरान सक्रिय होकर पेट्रोलिंग, धारा 107 के तहत कार्रवाई, सोशल मीडिया पर भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट पर पैनी नजर बनाए रखने समेत अन्य विषयों को लेकर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश दिए गयें। उन्होंने पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आपस में समन्वय बनाए रखने को कहा जिससे त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से उन्होंने आमजनों से अपील किया कि त्यौहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर टोल फ्री नंबर 112 डायल कर पुलिस प्रशासन को सूचना जरूर दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

उल्लेखनीय है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर इस निमित्त विधि-व्यवस्था नियंत्रण हेतु पर्याप्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को उक्त अवधि में अपने-अपने क्षेत्र में अनुमण्डल, प्रखण्ड, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर शांति समिति का विधिवत बैठक कर संवेदनशील स्थलों पर संबंधित ग्राम के गणमान्य व्यक्ति, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सहयोग करने को कहा गया। अंत में सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमण्डल पदाधिकारी, गढ़वा/रंका/श्री बंशीधर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा/रंका/श्री बंशीधर नगर, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गढ़वा, नगर पंचायत मंझिआंव/श्री बंशीधर नगर, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, सभी थाना प्रभारी/ओ०पी० प्रभारी, गढ़वा जिला, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, विभिन्न प्रखण्डों के जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न प्रखंडों के शांति समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Video thumbnail
Dr. पतंजलि केसरी का बड़ा सवाल! संतोष केसरी चेंबर का सदस्य भी नहीं, फिर अध्यक्ष कैसे?
02:04
Video thumbnail
केक हाउस के नए प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन
04:33
Video thumbnail
गढ़वा चेंबर में संतोष केसरी के वापसी पर बवाल! बोले - 2016 में हटाया गया था, अब फिर अध्यक्ष?
04:24
Video thumbnail
पालकोट में करोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राम भरोसे
02:34
Video thumbnail
गढ़वा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में बड़ा बदलाव; पूर्व अध्यक्ष की वापसी| व्यापारियों के लिए नई पहल
02:47
Video thumbnail
फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा
01:11
Video thumbnail
12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू, कुम्हरमारा जंगल में सुरक्षित रिहाई
01:10
Video thumbnail
पुल पर सेल्फी ले रहे पति को पत्नी ने दिया धक्का, लोगों ने बचाई जान, फिर लड़की ने...
01:40
Video thumbnail
महिला पतंजलि योग समिति ने नृत्य गीत संगीत के त्रिवेणी के साथ मनाया गुरु पर्व ऐसे!
05:41
Video thumbnail
चाचा-भतीजी के प्रेम-विवाह से भड़के गांववाले, दी तालिबानी सजा
01:40

Related Articles

झारखंड सरकार ग्रामीण सशक्तिकरण को लेकर गंभीर : दीपिका पांडेय

नई दिल्ली: झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को...

रांची: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को मिली नौकरी, JSDMS निदेशक ने बांटा नियुक्ति पत्र

रांची: युवा अपनी ऊर्जा को उचित एवं क्रिएटिव क्षेत्र में उपयोग में लाने का प्रयास करें ताकि उनका भविष्य एक बेहतर...

रांची: महेन्द्र सिंह धोनी ने किया आश्री बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन

रांची: बिरसा चौक स्टेशन रोड स्थित गीतिलपीढ़ी में आश्री बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी...
- Advertisement -

Latest Articles

झारखंड सरकार ग्रामीण सशक्तिकरण को लेकर गंभीर : दीपिका पांडेय

नई दिल्ली: झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को...

रांची: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को मिली नौकरी, JSDMS निदेशक ने बांटा नियुक्ति पत्र

रांची: युवा अपनी ऊर्जा को उचित एवं क्रिएटिव क्षेत्र में उपयोग में लाने का प्रयास करें ताकि उनका भविष्य एक बेहतर...

रांची: महेन्द्र सिंह धोनी ने किया आश्री बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन

रांची: बिरसा चौक स्टेशन रोड स्थित गीतिलपीढ़ी में आश्री बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी...

फिल्मी अंदाज में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़: छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुमला के रायडीह में ग्रामीणों की मदद से पकड़ी बोलेरो, 5 गोवंश मुक्त; एक...

रायडीह (गुमला): मंगलवार सुबह एक फिल्मी अंदाज़ में मवेशी तस्करी का पर्दाफाश हुआ, जब छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लोदाम थाना...

डॉ बिमल कुमार सहित 5 IPS और अन्य पुलिसकर्मियों को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक

रांची: 2024 में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मिलने वाले सराहनीय सेवा पदक की सूची आज पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा के...