जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक; डीसी बोले – बिना हेलमेट फ्यूल नहीं देने का नियम पालन करें पेट्रोल पंप संचालक
गढ़वा:– जिले में बढ़ते सड़क हादसों को नियंत्रित करने सहित अन्य संबंधित विषयों को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की इस बैठक में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने पर जोर दिया गया. बैठक में जिले में अवस्थित तीन ब्लैक स्पॉट अन्नराज घाटी, गुलरिया ढोड़ा एवं बुढ़ापरास के कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी ली गयी. इस दौरान उपायुक्त ने अन्नराज घाटी के घुमाव को सीधा करने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं गत दिनों में हुई सड़क दुर्घटना की चर्चा करते हुए इसकी रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने दिशा-निर्देश दिये. बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम हिट एंड रन मामलों की समीक्षा की. उपायुक्त ने हिट एंड रन तथा गुड सेमेरिटन पॉलिसी का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने तथा हिट एंड रन के लंबित मामलों का निपटारा कर पीड़ित को शीघ्र मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर गढ़वा के नजदीकी सभी मुख्य स्थानों पर साइनेज एवं रोड सेफ्टी से संबंधित उपकरण अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के कई स्थानों पर साइनेज का अधिष्ठापन कर लिया गया है एवं शेष बचे स्थान पर जल्द ही साइनेज लगाने की कार्रवाई कर ली जायेगी. सूखे वृक्षों को चिह्नित कर इनकी कटाई का निर्देश : बैठक में उपायुक्त ने जिले में रोड किनारे सड़क दुर्घटनाओं का कारण बने सूखे वृक्षों को चिह्नित कर वन विभाग से अनुमति लेकर इनकी कटाई का निर्देश दिया. बैठक में गढ़वा शहर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी के अधिष्ठापन एवं स्ट्रीट लाइट मरम्मत की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद से ली गयी. कार्यपालक पदाधिकारी सुुशील कुमार ने बताया कि पूर्व बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में शहर के सभी मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर ली गयी है. बैठक में गढ़वा शहर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. साथ ही शहरी क्षेत्रों में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
- Advertisement -