जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार निकले वाहन जांच अभियान में… स्कूली बसों के खिलाफ हुई विशेष जांच।

ख़बर को शेयर करें।

रांची :- जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची श्री प्रवीण कुमार प्रकाश द्वारा आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को स्कूली बसों के विरुद्ध विशेष जाँच अभियान चलाया गया। सहजानन्द चौक, हरमू क्षेत्र में चलाये गए अभियान में कुल 79 बसों का जाँच की गयी।

जाँच के क्रम में कुछ स्कूल वाहनों का टैक्स, फिटनेस, बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण-पत्र अद्यतन नहीं पाया गया। साथ ही कुछ वाहन चालकों के पास लाइसेंस नहीं था एवं चालक/सहचालक यूनिफार्म में नहीं थे।

जांच अभियान के दौरान स्कूली बसों में बच्चों के रहने के कारण वाहन मालिकों तथा स्कूल प्रबंधन को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि वे वाहन संबंधित सभी दस्तावेज अद्यतन रखें अन्यथा सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ करने वाले वाहनों को किसी भी समय जब्त कर लिया जायेगा।

आपको बताएं कि पूर्व में सरकार द्वारा कोविड-19 में बसों का कर माफ किया गया था। जिसमें कई वाहनों स्वामियों ने इसका लाभ भी उठाया और अब उनके द्वारा वर्तमान में वाहन का पथकर जमा नहीं किया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश द्वारा ऐसे सभी वाहन स्वामियों एवं स्कूल प्रबंधन को स्कूल बसों का टैक्स एवं कागजात अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल वाहनों के टैक्स और कागजात अपडेट नहीं रहने पर स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार प्रकाश द्वारा पूर्व में भी जाँच कर सभी स्कूल प्रबंधन एवं स्कूल अंतर्गत संचालित निजी बसों के मालिकों को वाहन संबंधी सभी कागजात अद्यतन रखने हेतु निर्देश दिया गया था, परन्तु इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिन स्कूल के बसों के कागजात अद्यतन नहीं पाये गये उनके स्कूल प्रबंधन एवं वाहन स्वामी को नोटिस निर्गत किया जा रहा है।

प्रायः ऐसा देखा जाता है कि नाबालिग बच्चों द्वारा दो पहिया वाहनों का प्रयोग स्कूल आने-जाने के लिए किया जाता है। वैसे बच्चों के अभिभावकों से जिला परिवहन पदाधिकारी ने अनुरोध किया है कि बिना चालक अनुज्ञप्ति/नाबालिग बच्चों को दो पहिया वाहन चलाने की अनुमति न दें। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया है कि नाबालिग बच्चों को दो पहिया वाहन से स्कूल आने की अनुमति प्रदान नहीं करें। विदित हो कि नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाते हुए पाये जाने पर अभिभावक के विरूद्ध सजा एवं जुर्माना का प्रावधान है।

Video thumbnail
क्या आपको पसंद है गोलगप्पा? जानिए उसके पीछे का काला सच
05:26
Video thumbnail
बहराइच रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी और एक का आरोपी का एनकाउंटर भाग रहे थे नेपाल!
00:54
Video thumbnail
मझिआंव: 42 लीटर महुआ शराब जब्त, 1500 किलो जावा किया गया नष्ट
04:46
Video thumbnail
मंदिर व मस्जिद में मांस फेंकवा कर दंगा कराने का काम करते हैं विधायक भानु : अनंत
04:21
Video thumbnail
सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि भारद्वाज का 19 अक्टूबर को गढ़वा में हो रहा आगमन
02:56
Video thumbnail
19 अक्टूबर को गढ़वा आ रहे भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय
02:49
Video thumbnail
बसपा के भावी प्रत्याशी अजय मेटल ने क्या कहा, सुनें
07:18
Video thumbnail
झारखंड बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली संभावित लिस्ट !देखें कौन कहां से!
00:47
Video thumbnail
गया में ब्रह्मदेव प्रसाद के इनोवा गाड़ी का भीषण हादसा, ड्राइवर की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
01:48
Video thumbnail
गढ़वा में आदर्श आचार संहिता लागू : डीसी
07:31
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles