---Advertisement---

झारखंड में इंटरनेट बंद करने के बावजूद गड़बड़ी, दो लोग हिरासत में, परीक्षार्थियों की सूची बरामद

On: September 22, 2024 1:40 PM
---Advertisement---

रांची: कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद के बीच भी गड़बड़ी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने धनबाद से दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनके पास से 21 परीक्षार्थियों की सूची बरामद की गई है, जिसमें उनके नाम और रोल नंबर लिखे हैं। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और एक खाली चेक बरामद किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। हेमंत सरकार ने निष्पक्ष झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा कराने के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी थीं और आज रविवार को भी यह लागू किया गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now