ख़बर को शेयर करें।

Paper Cup Side Effects: क्या आप भी पेपर कप में चाय या कॉफी पीते हैं, अगर हां तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये सेहत के लिए गंभीर नुकसानदायक है। कैफेज या सड़क किनारे लगने वाला टी स्टॉल पर पेपर कप का इस्तेमाल होता है। बड़ी संख्या में लोग इन कप में चाय या कॉफी पीते हैं। लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि इसका इस्तेमाल सेहत को प्रभावित करता है। आइए जानते हैं पेपर कप में चाय-कॉफी पीने से सेहत को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

ज्यादातर लोग प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों से बचने के लिए पेपर कप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पेपर कप का इस्तेमाल करना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पेपर कप को तैयार करने के लिए प्लास्टिक या मोम से कोटिंग की जाती है। अगर इन पेपर कप में गर्म चीजें डाली जाए, तो इससे केमिकल्स पदार्थ इसमें मिल सकता है। जिससे इसका सेवन करने से ये टॉक्सिन सीधा शरीर में जा सकते हैं।  पेपर कप के केमिकल्स शरीर में टॉक्सिन जमा होने का कारण बन सकते हैं, जो शरीर में धीमें जहर की तरह असर कर सकते हैं। पेपर कप में एक बारीक प्लास्टिक होता है, जब इस कप में गर्म चाय डाली जाती है तो प्लास्टिक पिघलता है और एक पेपर कप में करीब 25000 माइक्रो प्लास्टिक के कण होते हैं जो सीधे चाय पीने वालों के पेट में जाते हैं। अगर एक व्यक्ति दिन में 4 बार चाय पीता है तो एक लाख माइक्रो कण प्लास्टिक शरीर में पहुंचते हैं, जिससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। पेपर कप में गर्म चीजों का सेवन करने से पाचन तंत्र और किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है। यह शरीर में टॉक्सिन जमा होने और उसे गंभीर तौर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। पेपर कप में पाए जाने वाले केमिकल्स हार्मोन असंतुलन करने और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकते हैं।